सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काश उस तरह जिंदगी संवर जाती

 काश उस तरह जिंदगी संवर जाती जिस तरह ख्वाब देखता हूं जब भी कदम उठाता हूं मंजिल की ओर कोई न कोई बाधा उत्पन्न हो जाती है घबराता नहीं हूं यह सोच कर मुश्किलों से होकर खुशियों के रास्ते  निकलते हैं 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वह अपने वादों पर खरा उतरने लगी है | Hindi shayari | shayari sangrah

वह अपने वादों पर खरा उतरने लगी है धीरे-धीरे फासला कम होने लगा है तन्हा जिंदगी में खुशियों का उदय हो रहा है महसूस होने लगा है अब मुकद्दर बदल जाएगी तुम्हारे मोहब्बत के समंदर में डूबने लगा हूं जिंदगी बदलने का ख्वाब देखने लगा हूं अपनी प्यार भरी नजर यूं ही बनाए रखना मैं हर पड़ाव पर सफल हो जाऊंगा अपनी मोहब्बत के चर्चे हर जुबां पर हो रहे हैं सब लोग बस वही हालचाल पूछते हैं दिल की हकीकत किसी से बता भी नहीं पाता हूं अंदर ही अंदर किस तरह टूटे हैं तुम्हारे प्यार ने जिंदगी खुशियों में जीने का खूबसूरत एहसास दिया है जब तुम्हारी आंखों में देखता हूं तुम मुस्कुराकर प्यार जताती हो यहीं से हौसला मजबूत होता है मुझमें हर मुकाम हासिल कर लेने का जुनून होता है अपने मोहब्बत का जाम इस तरह बिखेर दो कि तुम्हारे प्यार के नशे में उम्र गुजर जाए अकेले में जिंदगी का सफर मुमकिन नहीं होगा कुछ ऐसा कर दो मेरे दिल पर प्यार का फूल बिखर जाए नजर मिलते ही मुझको पसंद आ गई है अंतर्मन में खुशियों की बहार छा गई है आजकल अपने अदाओं का जलवा दिखाने लगी है मेरे उदास जिंदगी में मुस्कान छा गई है

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | शायरी मस्ती | शायरी मनोरंजन | मनोज कुमार

Hindi shayari | Shayari Sangrah | Shayari masti | shayari manoranjan | Manoj kumar मैं मोहब्बत करने लगा हूं एक पल दूर न रह पाऊंगा उम्र भर साथ रहने का इंतजाम कर दो जुदाई का दर्द सह नहीं पाऊंगा तुम्हारी आंखों में मोहब्बत का नूर है जबसे मुलाकात हो गई है मैं प्यार का ख्वाब देखने लगा हूं आजकल मेरे दिल में चैन करार रहता है शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर शायरी मनोरंजन shayari manoj kumar gorakhpur शायरी मनोज कुमार गोरखपुर MAST SHAYARI शायरी संग्रह हिंदी विशाल शायरी संग्रह कविता hindi songs हिंदी मसाला-शायरी संग्रह हिंदी शायरी संग्रह hindi shayari हिंदी में शायरी की मस्ती shayari