वह अपने वादों पर खरा उतरने लगी है धीरे-धीरे फासला कम होने लगा है तन्हा जिंदगी में खुशियों का उदय हो रहा है महसूस होने लगा है अब मुकद्दर बदल जाएगी तुम्हारे मोहब्बत के समंदर में डूबने लगा हूं जिंदगी बदलने का ख्वाब देखने लगा हूं अपनी प्यार भरी नजर यूं ही बनाए रखना मैं हर पड़ाव पर सफल हो जाऊंगा अपनी मोहब्बत के चर्चे हर जुबां पर हो रहे हैं सब लोग बस वही हालचाल पूछते हैं दिल की हकीकत किसी से बता भी नहीं पाता हूं अंदर ही अंदर किस तरह टूटे हैं तुम्हारे प्यार ने जिंदगी खुशियों में जीने का खूबसूरत एहसास दिया है जब तुम्हारी आंखों में देखता हूं तुम मुस्कुराकर प्यार जताती हो यहीं से हौसला मजबूत होता है मुझमें हर मुकाम हासिल कर लेने का जुनून होता है अपने मोहब्बत का जाम इस तरह बिखेर दो कि तुम्हारे प्यार के नशे में उम्र गुजर जाए अकेले में जिंदगी का सफर मुमकिन नहीं होगा कुछ ऐसा कर दो मेरे दिल पर प्यार का फूल बिखर जाए नजर मिलते ही मुझको पसंद आ गई है अंतर्मन में खुशियों की बहार छा गई है आजकल अपने अदाओं का जलवा दिखाने लगी है मेरे उदास जिंदगी में मुस्कान छा गई है
हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | शायरी मस्ती | शायरी मनोरंजन