मैं इस तरह मोहब्बत करने लगा हूं तुम्हारे बगैर जीना गवारा नहीं होगा यदि प्यार से रुखसत होना पड़ा मेरा ख्वाब अधूरा रह जाएगा जिंदगी का गुजारा नहीं होगा
अब दोस्ती प्यार में बदलने लगी है वह हर कदम साथ चलने लगी है सभी परेशानियां खत्म हो गई है खुशियों में जीने लगा हूं ख्वाहिशों की तरह जिंदगी सही मुकाम पर आ गई है
तुम्हारे प्यार ने किस्मत बदल दिया जिंदगी का अधूरा ख्वाब पूरा कर दिया अब तन्हाई नहीं रहती है जन्नत सी जिंदगी जीने लगा हूं
अगर मोहब्बत है क्यों इंकार करती हो अपने चाहने वाले को क्यों उदास करती हो यह खूबसूरत वक्त जो निकल जाएगा दिल में इश्क की चाहत लिए पछताना पड़ेगा